Dayanand Medical College Ludhiana
Dayanand Medical College Ludhiana : क्राइम आवाज़ इंडिया ब्यरो (लुधियाना ) 04 जनवरी, 2026 – लुधियाना के दयानंद मैडिकल कॉलेज ने इलाज कराने आने वाले मरीजों के लिए बड़ी सौगात दी है। अस्पताल ने जनरल OPD परामर्श शुल्क में कटौती कर दी है। अब मरीज केवल ₹20 में OPD परामर्श ले सकेंगे, जबकि पहले इसके लिए ₹120 देना पड़ता था।
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, इस कदम से लोग बिना खर्च की चिंता किए शुरुआती लक्षणों पर डॉक्टर से सलाह ले पाएंगे। इससे बीमारी की समय पर पहचान होगी, छोटे रोग बड़े या गंभीर होने से बचेंगे और लोगों पर आर्थिक बोझ कम होगा। साथ ही, विशेषज्ञ डॉक्टरों तक सुलभ पहुँच भी सुनिश्चित होगी।

DMC&H ने इस फैसले से एक बार फिर साफ किया है कि वह आम जनता के लिए किफायती और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
