
Cyber Fraud Recovery by Jammu Police
13 Nov 2025 (क्राइम आवाज़ इंडिया ब्यरो )
Cyber Fraud Recovery by Jammu Police(crime awaz india):जम्मू पुलिस ने साइबर अपराधों के खिलाफ कदम उठाते हुए 12 धोखाधड़ी के मामलों में कुल 39 लाख रुपये पीड़ितों को वापस दिलाए हैं। साथ ही, पुलिस साइबर अपराधों पर नियंत्रण के लिए जागरूकता अभियान चला रही है और लोगों से ऑनलाइन लेनदेन में सतर्क रहने की अपील कर रही है।
जम्मू। साइबर अपराधों से जूझे पीड़ितों को राहत देते हुए साइबर पुलिस स्टेशन जम्मू ने पिछले 20 दिनों में 12 अलग-अलग मामलों में 39.37 लाख की राशि धोखाधड़ी पीड़ितों को वापस दिलाई है। यह कार्रवाई अदालत के निर्देशों के आधार पर की गई।
साइबर पुलिस जम्मू के अधिकारियों के अनुसार, कुल 59.72 लाख के साइबर फ्राड से जुड़े 12 मामले राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज किए गए थे।

जांच के दौरान साइबर पुलिस टीमों ने बैंकों और वित्तीय संस्थानों के साथ लगातार समन्वय रखते हुए तकनीकी रूप से ठोस कार्रवाई की, जिसके परिणामस्वरूप 39,37,537 रुपये सफलतापूर्वक पीड़ितों को लौटाए जा सके।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह उपलब्धि साइबर पुलिस टीम की तकनीकी दक्षता और तुरंत कार्रवाई का परिणाम है। शिकायत दर्ज होते ही खातों को चिन्हित कर फ्रीज करने, फंड फ्लो ट्रैक करने और संबंधित बैंकों से तालमेल स्थापित करने की प्रक्रिया को प्राथमिकता दी गई।
साइबर पुलिस जम्मू का कहना है कि वे लगातार स्कूलों, कालेजों और सरकारी व निजी संस्थानों में साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रही है।
इन अभियानों का उद्देश्य लोगों को डिजिटल सुरक्षा, आनलाइन धोखाधड़ी, और जिम्मेदार साइबर व्यवहार के प्रति जागरूक बनाना है ताकि एक सुरक्षित साइबर वातावरण तैयार किया जा सके।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
W/A चैनल को फॉलो करें — Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।

http://facebook.com/crimeawaz.in
http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share