पंजाब पुलिस ने किया नशा तस्करों का पर्दा फ़ाश और करोडो की संपत्ति की जब्त

crimeawaz
2 Min Read

तरनतारन (शालू): crime news tarntaran जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ सख्ती करते हुए 6 नशा तस्करों की 1 करोड़ 50 लाख 79 हजार रुपए कीमत वाली संपत्ति जब्त करने संबंधित कार्रवाई शुरु कर दी गई है। गौरतलब है कि अब तक जिला पुलिस द्वारा 123 तस्करों की 1 अरब 40 करोड़ रुपए कीमत वाली संपत्ति जब्त की जा चुकी है।

जानकारी देते हुए एस.एस.पी. अश्वनी कपूर ने बताया कि 6 नशा तस्करों की संपत्ति जब्त करने संबंधित दिल्ली कम्पीटैंट अथारिटी को लिखा गया था। इसके बाद नशा तस्करों की संपत्ति जब्त करने संबंधित आर्डर प्राप्त हुए।

Facebook crimeawaz.in
instagram-crime awaz
twitter-crime awaz

We Are Everywhere Follow CAI

Crime News Tarntaran

नशा तस्कर हरप्रीत सिंह उर्फ हैपी पुत्र मुख्तार सिंह निवासी नौशहरा ढाला के खिलाफ थाना सराए अमानत खां में केस दर्ज होने पर इसकी 30 लाख 60 हजार रुपए की संपत्ति, गुरबीर सिंह पुत्र गुलजार सिंह निवासी फरंदीपुर के खिलाफ थाना सराए अमानत खां में केस दर्ज होने पर इसकी 7 लाख 70 हजार, गुरमंगत सिंह उर्फ काला पुत्र इंद्र सिंह निवासी गंडीविंड के खिलाफ थाना सराए अमानत खां में केस दर्ज होने पर 13 लाख 50 हजार रुपए की संपत्ति व 13 लाख 49 हजार रुपए ड्रग मनी फ्रीज की गई है।

my Report Crime Awaz India Project
My Report: Send News

इसके अलावा विनय कुमार पुत्र बिशन लाल निवासी खालड़ा रोड भिखीविंड के खिलाफ थाना झब्बाल में केस दर्ज होने पर इसकी 25 लाख रुपए की संपत्ति, जतिंदर सिंह पुत्र बलजीत सिंह निवासी सोहल के खिलाफ थाना झब्बाल में केस दर्ज होने पर 31 लाख 40 हजार, प्रेम सिंह उर्फ काला पहलवान पुत्र ईशर सिंह निवासी संदपुर के खिलाफ थाना झब्बाल में केस दर्ज होने पर 29 लाख 10 हजार रुपए कीमत वाली संपत्ति फ्रीज कर ली गई है।

पुलिस द्वारा आरोपियों के घरों के बाहर नोटिस लगा दिए गए हैं। जिले में अब तक 123 तस्करों की 1 अरब 40 करोड़ रुपए कीमत वाली संपत्ति फ्रीज की जा चुकी है।

Read More Crime News Tarntaran

TAGGED:
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *