HDFC बैंक रंगिया मैं चोरी करने वाले 2 चोरों को 1 लैपटॉप और एक मोटरसाइकिल समेत किया काबू

crimeawaz
2 Min Read

धुरी (सोहन लाल) Rangian HDFC Bank Robbery पंजाब मैं दिन प्रतिदिन चोरी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है और पुलिस प्रशासन की ओर से भी मुस्तैदी की जा रही है और चोरों को पकड़ कर सलाखों के पीछे भेज रही ।

Facebook crimeawaz.in
instagram-crime awaz
twitter-crime awaz

We Are Everywhere Follow CAI

Rangian HDFC Bank Robbery 2023

ताजा मामला धुरी के नजदीक गांव रणिके के अंदर आते रंगिया का है जहां पर HDFC बैंक को अपना निशाना बनाने की 2 चोरों द्वारा असफल कोशिश की गई जिनको रणीके के थाना प्रभारी ओंकार सिंह ने अपनी सूझ बूझ से 30 घंटे के अंदर अंदर पकड़ कर सलाखों के पीछे डाल दिया ।

Rangian HDFC Bank Robbery 2023

ओंकार सिंह का कहना है के दिवाली की रात को रंगिया मैं रात के 1:30 बजे के करीब 2 व्यक्तियों द्वारा एच डी एफ सी बैंक की दीवार को तोड़ कर अंदर परवेश किया गया और मैनेजर के लैपटॉप को चोरी किया और फिर पैसों वाली सेफ को तोड़ने की कोशिश की गई जब वह नहीं टूटी तो ए टी एम को तोड़ने की कोशिश की गई

मगर उसमें भी नाकामयाब रहे और वह से भाग खड़े हुए जाते जाते लैपटॉप ले गए मगर मेरी टीम द्वारा मिल कर हमने 30 घंटे मैं दोनो को पकड़ लिया जिन मैं से एक के खिलाफ पहले भी 2_3 चोरी के मामले दर्ज है और अब हम इनको मानयोग अदालत मैं पेश करने जा रहे है और रिमांड लेंगे हो सकता है के और खुलासे होने की उम्मीद है ।

my Report Crime Awaz India Project
My Report: Send News

Read More News About Rangian HDFC Bank Robbery 2023

TAGGED:
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *