
Crack Academy Career Counseling Workshop Himachal Pradesh
Crack Academy Career Counseling Workshop Himachal Pradesh(crime awaz india):हिमाचल प्रदेश, 14 नवंबर 2025: देश की अग्रणी एडटेक कंपनी क्रैक एकेडमी ने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों में करियर काउंसलिंग वर्कशॉप्स का आयोजन किया।
इन वर्कशॉप्स में 2000 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया।
वर्कशॉप्स का उद्देश्य छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं और नए करियर विकल्पों के बारे में जागरूक करना था।
वर्कशॉप्स का आयोजन एसवीएस पीजी कॉलेज, भटोली, अटल बिहारी बाजपेयी गवर्नमेंट कॉलेज, गवर्नमेंट कॉलेज, ऊना, गवर्नमेंट कॉलेज, दौलतपुर चौक, महाराणा प्रताप गवर्नमेंट पीजी कॉलेज और गवर्नमेंट कॉलेज, धलियारा कांगड़ा में किया गया।

इन सत्रों में विशेषज्ञों ने यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग और राज्य स्तरीय सरकारी परीक्षाओं की तैयारी के बारे में जानकारी दी। साथ ही टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट और एंटरप्रेन्योरशिप जैसे उभरते क्षेत्रों में करियर के अवसरों पर भी चर्चा की गई।
क्रैक एकेडमी के सीईओ और संस्थापक नीरज कंसल ने कहा“हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी छात्र का सपना जानकारी या मार्गदर्शन की कमी के कारण अधूरा न रह जाए। हिमाचल के युवाओं में अपार क्षमता है, बस उन्हें सही दिशा दिखाने की जरूरत है।”
वर्कशॉप्स के दौरान छात्रों ने सवाल-जवाब सत्रों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। क्रैक एकेडमी की टीम ने उन्हें व्यक्तिगत स्तर पर मार्गदर्शन दिया और सरकारी व निजी क्षेत्र में बदलते रोजगार के अवसरों को समझाया।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
W/A चैनल को भी फ़ॉलो करें, Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

http://facebook.com/crimeawaz.in
http://Whatsapp channel whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share