
Constitution Day 2025 India
Constitution Day 2025 India(crime awaz india): 26 नवंबर 2025, संविधान दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम एक भावुक पत्र लिखा। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान की ताकत ही है जिसने एक गरीब परिवार से आए साधारण व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनने का मौका दिया। पीएम मोदी ने लोगों से अपील की कि वे अपने संवैधानिक कर्तव्यों का पालन करें, क्योंकि यही मजबूत लोकतंत्र की नींव होती है।
संविधान ने मुझे 24 वर्षों तक देश की सेवा करने की शक्ति और अवसर दिया।
पीएम मोदी ने अपने पत्र में लिखा कि संविधान ही देश की प्रगति का असली मार्गदर्शक है और इसी की बदौलत उन्हें 24 साल तक सरकार का नेतृत्व करने का मौका मिला। उन्होंने 2014 और 2019 की यादें साझा करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने संसद की सीढ़ियों पर सिर झुकाकर लोकतंत्र के इस मंदिर को प्रणाम किया था।
युवा और पहली बार वोट डालने वालों के लिए महत्वपूर्ण संदेश
प्रधानमंत्री ने युवाओं को लोकतंत्र की ताकत बताते हुए कहा कि स्कूल और कॉलेज 18 साल पूरे कर पहली बार वोटर बने युवाओं का सम्मान करें, ताकि उन्हें यह महसूस हो कि वे अब देश की नीतियों में भागीदारी निभाने वाले जिम्मेदार नागरिक हैं।
संविधान निर्माताओं और सरदार पटेल को किया याद
मोदी ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद और बाबा साहेब अंबेडकर समेत संविधान निर्माताओं के योगदान को भी याद किया। उन्होंने इस वर्ष को खास बताते हुए कहा कि यह सरदार पटेल (Sardar Patel) और भगवान बिरसा मुंडा (Birsa Munda) की 150वीं जयंती का वर्ष है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की प्रेरणा से ही जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 (Article 370) की दीवार गिरी और वहां संविधान पूरी तरह लागू हुआ।
जब हम अपने कर्तव्य पूरी निष्ठा से निभाएंगे, तो अधिकार स्वतः हमारे साथ खड़े मिलेंगे।
महात्मा गांधी के विचारों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अधिकार तभी मिलते हैं जब हम अपने कर्तव्य निभाते हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे देश के प्रति अपने दायित्व को सबसे ऊपर रखें, क्योंकि कर्तव्य भावना से किया गया हर काम संविधान को मजबूत करता है और देश की तरक्की को तेज करता है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
