
Congress Protest in Himachal
Congress Protest in Himachal(crime awaz india): धर्मशाला 28 नवंबर 2025 भाजपा द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के बाद अब सत्तारूढ़ कांग्रेस ने भी केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
शुक्रवार को तपोवन में कांग्रेस के विधायकों ने विधानसभा के बाहर उग्र प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के प्रति अपना गुस्सा जताया। उन्होंने “साडा हक एथे” के नारे लगाकर पीडीएनए की राशि न मिलने पर नाराजगी व्यक्त की और हाथ में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
साथ ही कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा विधायक दल विधानसभा में नियमों का पालन नहीं कर रहा है। प्रश्नकाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष देर से पहुंचने के बावजूद किसी मुद्दे पर बोलने के लिए अड़े रहे, जबकि जयराम ठाकुर के सदन में आने से पहले तीन प्रश्न पहले ही लग चुके थे।
इस दौरान भाजपा विधायकों ने सदन में नारेबाजी कर प्रश्नकाल को बाधित करने का प्रयास किया। स्पीकर कुलदीप पठानिया ने प्रश्नकाल के बाद नेता प्रतिपक्ष को बोलने का आश्वासन दिया फिर भी भाजपा विधायकों ने नारेबाजी जारी रखी।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
