
Congress Campaign Nayagaon Block Samiti Election 2025
Congress Campaign Nayagaon Block Samiti Election 2025(crime awaz india): चंडीगढ़, 13 दिसंबर शिव नगर पंचायत नयागांव के ज़ोन-2 में ब्लॉक समिति चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने प्रचार तेज कर दिया है। कांग्रेस नेता कमलजीत सिंह चावला और विजय शर्मा टिंकू ने कांग्रेस उम्मीदवार बीबी रानी कौर, पत्नी सरदार जसविंदर सिंह मिल्ख, के समर्थन में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया।
चुनावी प्रचार के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक शिव नगर पंचायत सिंघा देवी नयागांव पहुंचे। इस अवसर पर खरड़ विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रभारी विजय शर्मा टिंकू ने ग्रामीणों से कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि रविवार, 14 दिसंबर को होने वाले ब्लॉक समिति चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को अपना कीमती वोट देकर विजयी बनाएं।
विजय शर्मा टिंकू ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते चार वर्षों में क्षेत्र के विकास के लिए कोई ठोस काम नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये देने का वादा अब तक पूरा नहीं हुआ और राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है।
पूर्व वाइस चेयरमैन, पंजाब गौ सेवा कमीशन कमलजीत सिंह चावला ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की कि खरड़ विधानसभा क्षेत्र में ब्लॉक समिति चुनाव लड़ रहे सभी कांग्रेस उम्मीदवार एकजुट होकर प्रचार करें, ताकि पार्टी को मजबूती मिल सके।
इस मौके पर जिला मोहाली कांग्रेस के मीत प्रधान मंजीत सिंह सिद्धू ने कहा कि सियूंक, मिल्ख, शिंगारीवाला और शिव नगर पंचायत नयागांव क्षेत्र के मतदाता बीबी रानी कौर को हाथ के पंजे के निशान पर वोट देकर विजयी बनाएं। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी।
इस दौरान फौजी, चमकीला सिंह, सरपंच जतिंद्र अग्रवाल सहित कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
