
Congo plane crash Kinshasa 2025
18, Nov 2025 (क्राइम आवाज़ इंडिया ब्यरो )
Congo plane crash Kinshasa 2025(crime awaz india): नई दिल्ली/किंशासा, 17 नवंबर, 2025: कांगो के कोलवेजी हवाई अड्डे पर सोमवार को एक विमान हादसा हुआ। देश के खान मंत्री लुईस वाटम काबाम्बा और कई उच्च अधिकारियों को लेकर जा रहा विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया। उतरते ही विमान का पिछला हिस्सा आग के गोले में बदल गया, लेकिन सभी यात्री और मंत्री सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे।

लैंडिंग गियर फेल होने के बाद विमान में लगी आग
रिपोर्टों के मुताबिक यह विमान किंशासा से लुआलाबा प्रांत के लिए उड़ान भर रहा था। जैसे ही विमान ने रनवे 29 पर लैंड किया, वह पायलट के नियंत्रण से बाहर हो गया। लैंडिंग गियर टूटने की वजह से विमान रनवे से नीचे उतर गया और पलट गया, जिसके तुरंत बाद उसके पिछले हिस्से में भीषण आग लग गई।
सामने आए वीडियो में मजदूर और कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश करते दिख रहे हैं, जबकि यात्री जान बचाने के लिए हड़बड़ी में विमान से बाहर भागते नजर आ रहे हैं।
मंत्री खदान हादसे का निरीक्षण करने के लिए जा रहे थे
मंत्री के संचार सलाहकार इसहाक न्येम्बो ने पुष्टि की है कि इस हादसे में किसी भी यात्री या क्रू मेंबर को चोट नहीं आई है, हालांकि विमान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। बता दें कि खान मंत्री उस कालोंडो खदान का दौरा करने जा रहे थे, जहां हाल ही में भारी बारिश के कारण पुल ढहने से दर्जनों श्रमिकों की मौत हो गई थी।
जांच के आदेश
प्रारंभिक जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह हादसा किसी तकनीकी खराबी से हुआ या फिर रनवे की खराब स्थिति इसके लिए जिम्मेदार थी। इस घटना ने विमानन सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।W/A चैनल को फॉलो करें, Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और DailyHunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।

http://facebook.com/crimeawaz.in
http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share