कोटकपूरा: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की ओर से शुरू की गई मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा स्कीम के तहत आज कोटकपूरा से धार्मिक स्थानों के दर्शनों के लिए जा रही मुफ्त बस यात्रा को पंजाब विधान सभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां की ओर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह बस यात्रा कोटकपूरा से सालासर धाम व खाटू श्याम के दर्शनों के लिए रवाना करते समय संधवां ने कहा कि इस स्कीम के शुरू होने से पंजाब वासियों को देश भर में अलग-अलग तीर्थ स्थानों के दर्शनों के लिए जाने के लिए सफर की सुविधा मुफ्त मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस स्कीम के तहत यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का खर्च पंजाब सरकार करेगी।
Chief Minister Teerth Yaatra Scheme 2023
इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर फरीदकोट विनीत कुमार, मनप्रीत सिंह सधालीवाल पी.आर.ओ, परमजीत सिंह बराड़ तहसीलदार, चेयरमैन गुरमीत सिंह आरेवाला, नरेश सिंगला, संजीव कुमार कालड़ा, अरुण सिंगला, मनजीत शर्मा, विजय सिंगला, अशोक गोयल, अमित कुमार जुगनूं मुख्य सेवादार प्रेम धाम फरीदकोट, महेश कटारिया व राजीव कुकरेजा आदि भी उपस्थित थे।

Read more News about Chief Minister Teerth Yaatra Scheme