Chandigarh Traffic Advisory Amit Shah Visit
Chandigarh Traffic Advisory Amit Shah Visit(crime awaz india): 19 Dec 2025 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के चंडीगढ़ दौरे के मद्देनजर 19 और 20 दिसंबर को शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। कुछ प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रभावित रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि वे वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें और ताजा जानकारी के लिए ट्रैफिक पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपडेट्स देखते रहें।

इसके अलावा मध्य मार्ग पर ट्रांसपोर्ट लाइट प्वाॅइंट से फन रिपब्लिक लाइट प्वाॅइंट (पंचकूला की ओर) तक भी ट्रैफिक प्रभावित रहेगा। 20 दिसंबर को सुबह 10 बजे से 11 बजे तक मध्य मार्ग पर फन रिपब्लिक लाइट प्वाॅइंट से ट्रांसपोर्ट लाइट प्वाॅइंट तक, पूर्व मार्ग पर ट्रांसपोर्ट लाइट प्वाॅइंट से ट्रिब्यून चौक तक और दक्षिण मार्ग पर ट्रिब्यून चौक से एयरपोर्ट लाइट प्वाॅइंट तक ट्रैफिक प्रभावित रहेगा।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
