Chandigarh Railway Station incident
Chandigarh Railway Station incident : क्राइम आवाज़ इंडिया (चंडीगढ़) 4 जनवरी 2026- यात्रियों के अनुसार, चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर कालका–नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12006) देर से पहुंची थी लेकिन कुछ ही देर रुकने के बाद अचानक रवाना हो गई। इसी दौरान ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे कई यात्रियों का संतुलन बिगड़ गया और वे प्लेटफॉर्म पर गिर पड़े जिससे उन्हें चोटें आईं
रिपोर्ट्स और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रेन के अचानक चलने से स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहे एक वीडियो में, एक महिला यात्री अपने घुटनों पर चोट के निशान दिखा रही है, जो उसने बताया कि इस घटना के दौरान लगे थे। उसने कथित तौर पर दावा किया कि यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया गया और ट्रेन बिना किसी चेतावनी के चलने लगी।


http://
Incident report by passengers at Chandigarh railway station on kalka delhi shatabdi 12006 (4/4) @RailMinIndia @RavneetBittu @PMOIndia @RailwaySeva pic.twitter.com/1ifjlN1Zaq— Shubham Bhardwaj (@Shubham93409759) January 3, 2026
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
