
Chandigarh Farmers Protest
Chandigarh Farmers Protest(crime awaz india): 26 नवंबर, 2025 : चंडीगढ़ (Chandigarh) के सेक्टर 43 स्थित दशहरा ग्राउंड में बुधवार को हजारों की संख्या में किसान एकत्र हुए। संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukta Kisan Morcha) के बैनर तले पंजाब (Punjab) भर से आए इन किसानों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।
बिजली संशोधन बिल और बाढ़ मुआवज़े को लेकर किसानों में गहरा रोष।
किसान बिजली संशोधन बिल 2025 के विरोध और बाढ़ प्रभावित फसलों के उचित मुआवज़े की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे हैं, जबकि हालात काबू में रखने के लिए प्रशासन ने भारी पुलिस तैनाती की है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
