
Chandigarh Administration IAS Officer Transfers 2025
14 Nov 2025(क्राइम आवाज़ इंडिया)
Chandigarh Administration IAS Officer Transfers 2025(crime awaz india):चंडीगढ़ प्रशासन में जल्द ही बड़े पैमाने पर फेरबदल की तैयारी है। इसके तहत प्रशासन ने पंजाब सरकार से नए आईएएस अधिकारियों का पैनल मांग लिया है। इसी बीच दो आईएएस अधिकारियों को उनके मौजूदा पदों से कार्यमुक्त कर दिया गया है। वहीं एचसीएस राधिका सिंह और पीसीएस अमनदीप सिंह भट्टी को नई ज़िम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। अब हरियाणा सरकार से अधिकारियों के पैनल का इंतज़ार है जिसके आने के बाद प्रशासन में और भी महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

यूटी प्रशासन में डेपुटेशन पर नियुक्त डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन हरसुहिंदरपाल सिंह बराड़ और डायरेक्टर हायर एजुकेशन रुबिंदरजीत सिंह बराड़ अब पंजाब में अपनी सेवाएं देंगे। दोनों ही अधिकारियों ने चंडीगढ़ में पीसीएस अधिकारी के तौर पर ज्वाइन किया था। कुछ समय पहले ही दोनों को यूपीएससी की ओर से आइएएस पद पर प्रमोट किया गया था।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
W/A चैनल को भी फ़ॉलो करें, Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

http://facebook.com/crimeawaz.in
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share