
Chamba MLA sexual harassment case
10 नवंबर 2025 :हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के चुराह विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक हंसराज के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले में पुलिस ने नोटिस जारी कर विधायक को सोमवार सुबह 10 बजे महिला थाना चंबा में तलब किया है।
उधर, पुलिस टीम रविवार को पीड़िता को साथ लेकर किहार क्षेत्र के विश्राम गृह पहुंची। यहां पुलिस ने कई घंटे छानबीन कर महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं। पीड़िता का आरोप है कि इसी विश्राम गृह में उसे विधायक ने बुलाया था।
बीते शुक्रवार को पीड़िता ने महिला थाना पहुंचकर हंसराज के खिलाफ शिकायत दी थी। मामला 7 नवंबर को अदालत में पहुंचा, जहां युवती ने मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज करवाए।Chamba MLA sexual harassment case अदालत ने उसी समय संज्ञान लेते हुए पुलिस को पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज करने का निर्देश दिया था। चंबा के एएसपी हितेश लखनपाल ने बताया कि विधायक को नोटिस जारी कर सोमवार को महिला थाने में पेश होने के लिए कहा है।

पुलिस टीम ने पीड़िता को साथ लेकर उस विश्राम गृह का दौरा किया, जहां पीड़िता ने उसके साथ गलत काम होने का दावा किया है। टीम ने कमरे, परिसर और संबंधित स्थानों से तकनीकी एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्य जुटाए हैं। गौरतलब है कि इसी युवती ने पिछले वर्ष भी विधायक पर अश्लील चैटिंग करने का आरोप लगाया था, जो बाद में समझौते में बदल गया था। पुलिस का कहना है कि जांच निष्पक्ष और सबूतों के आधार पर होगी।
चंबा पुलिस पर महिला आयोग की सख्ती, मामले की रिपोर्ट मांगी
राज्य महिला आयोग ने चंबा के नए पुलिस अधीक्षक (एसपी) विजय सकलानी से विधायक हंसराज के खिलाफ दर्ज मामले पर रिपोर्ट तलब की है। इससे पूर्व भी आयोग ने पुलिस को रिपोर्ट देने के लिए कहा था, जो अभी नहीं मिली है। आयोग की अध्यक्ष विद्या नेगी ने कहा कि चूंकि वहां पर एसपी का तबादला हुआ है, इसलिए आयोग दोबारा से रिपोर्ट ले रहा है। (SBP)
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग ख़बरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं, तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।
W/A चैनल को फॉलो करें, Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।

http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
http://facebook.com/crimeawaz.in
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share