Mohali News बलटाना में टूर एंड ट्रैवल ऑफिस पर तलवार से हमला

Manu Thakur
3 Min Read

CCTV investigation Balthana attack

08 Nov 2025 (क्राइम आवाज़ इंडिया )

CCTV investigation Balthana attack(crime awaz india)Hemant Mittalजीरकपुर बलटाना के वधावा नगर स्थित ए-टू-जेड टूर एंड ट्रैवल कंपनी के दफ्तर में गुरुवार देर रात 5-6 हथियारबंद हमलावरों ने हमला कर कंपनी मालिक सोम दत्त (54) को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस दौरान पंचकूला की महिला पुलिसकर्मी सिंपल की ह्युंडई एक्स्टर कार और दफ्तर की खिड़कियां भी टूट गईं। हमले के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए लेकिन एक हमलावर की स्कूटी को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।घायल सोम दत्त को पंचकूला सेक्टर-6 के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनके सिर, कान और पसलियों में गंभीर चोटें आईं और 15 टांके लगे हैं। पुलिस ने बलटाना चौकी में मामला दर्ज कर लिया है। घायल और महिला पुलिसकर्मी दोनों के बयान दर्ज किए गए हैं।

कंपनी कर्मचारी अभिषेक ने बताया कि शाम करीब 7 बजे 7-8 युवक गाड़ी में आए, जिनके हाथों में तलवारें और डंडे थे। उन्होंने विवाद किया, लेकिन बाद में चले गए। रात करीब 10:30 बजे वे दोबारा लौटे—पांच युवक कार में और एक स्कूटी पर था।CCTV investigation Balthana attack(crime awaz india)http://crimeawaz.inपहले उन्होंने इलाके की रेकी की फिर दफ्तर पहुंचे। बाहर खड़ी महिला पुलिसकर्मी की कार को कंपनी की गाड़ी समझकर शीशे तोड़े और जब सोम दत्त मौके पर पहुंचे तो उन पर तलवारों से हमला कर दिया।

कंपनी कर्मचारी अभिषेक ने बताया कि शाम करीब 7 बजे 7-8 युवक गाड़ी में आए, जिनके हाथों में तलवारें और डंडे थे। उन्होंने विवाद किया, लेकिन बाद में चले गए। रात करीब 10:30 बजे वे दोबारा लौटे—पांच युवक कार में और एक स्कूटी पर था।CCTV investigation Balthana attack(crime awaz india)पहले उन्होंने इलाके की रेकी की फिर दफ्तर पहुंचे। बाहर खड़ी महिला पुलिसकर्मी की कार को कंपनी की गाड़ी समझकर शीशे तोड़े और जब सोम दत्त मौके पर पहुंचे तो उन पर तलवारों से हमला कर दिया

घटना के दौरान कंपनी का सारा ऑफिस तोड़ दिया गया। शोर सुनकर स्थानीय लोग एकत्र हुए तो हमलावर धमकियां देकर भाग निकले। सोम दत्त ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन दफ्तर के पास नशा करने वाले युवक अक्सर देखे जाते हैं। पुलिस जांच अधिकारी कुलदीप सिंह ने कहा कि हम आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।

नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग ख़बरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
W/A चैनल को फॉलो करें — Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।

http://crimeawaz.in

http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09

http://facebook.com/crimeawaz.in

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *