Cantt railway station bomb threat
Cantt railway station bomb threat : क्राइम आवाज़ इंडिया ब्यरो अंबाला कैंट 02 Jan 2026- रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी, इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) सहित अन्य खुफिया एजेंसियों ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया, हालांकि इस दौरान कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु स्टेशन पर नहीं मिली, वहीं संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए बुधवार देर रात बिहार के माधेपुरा निवासी और मौजूदा समय में जालंधर के भूजोवाल क्षेत्र में रहने वाले मनोरंजन (28) को गिरफ्तार कर लिया है।
अज्ञात नंबर से मिली धमकी, मामले में जांच शुरू
मामले के अनुसार 31 दिसंबर 2025 की रात करीब 8:48 बजे एक अज्ञात मोबाइल नंबर से रेल मदद के हेल्पलाइन नंबर पर फोन आया। फोन करने वाले ने मुख्य वाणिज्य नियंत्रक अंबाला को स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी। इस सूचना के मिलते ही रेलवे विभाग में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों व आरपीएफ को दी गई।
सुरक्षा कड़ी, तलाशी अभियान तेज
धमकी की गंभीरता को देखते हुए उप स्टेशन अधीक्षक की शिकायत पर जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की धारा 152 देश की एकता और अखंडता को खतरा पहुंचाने वाले कृत्य के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Cantt railway station bomb threat स्टेशन परिसर, प्रतीक्षालय और संवेदनशील स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया ताकि किसी भी अनहोनी को टाला जा सके

मोबाइल सर्विलेंस से आरोपी का सुराग, टीम ने की गिरफ्तारी
जीआरपी थाना प्रभारी हरीश कुमार ने बताया कि जिस नंबर से धमकी दी गई है, उसे सर्विलांस पर लगाया गया तो आरोपी की पूरी जानकारी मिल गई और बिना समय गंवाए टीम को जालंधर रवाना कर दिया गया था ताकि आरोपी को पकड़ा जा सके। आरोपी को वीरवार कोर्ट में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि अन्य सहयोगियों की धरपकड़ हो सके।
पति ने पत्नी को मारा थप्पड़, मामला दर्ज

प्राथमिक पूछताछ में आरोपी मनोरंजन ने बताया कि उसकी पत्नी जब बिहार से पंजाब जा रही थी तो जनसेवा ट्रेन में सवार एक टीटीई ने उसकी पत्नी को थप्पड़ मार दिया था, इसकी शिकायत उसने रेल मदद मोबाइल नंबर पर की थी। घटना 27-28 नवंबर को हुई थी, लेकिन एक माह में रेलवे ने कोई भी कार्रवाई नहीं की। इस गुस्से में उसने बुधवार रात को शराब के नशे में दोबारा रेल मदद फोन नंबर पर स्टेशन को उड़ाने की धमकी दे दी।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
