Canada Work Permit renewal 2025

Canada work permit renewal 2025 (crime awaz india) Hemant mittal6 नवंबर 2025 अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा एच1बी वीजा की फीस में भारी बढ़ोतरी के बीच, कनाडा की मार्क कार्नी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, कनाडा सरकार ने विदेशी कुशल कर्मचारियों को आकर्षित करने के उद्देश्य से अपने बजट में एक महत्वपूर्ण योजना की घोषणा की है। अमेरिका के एच1बी वीजा का लाभ पाने वालों में करीब 70 प्रतिशत भारतीय कर्मचारी शामिल हैं। ऐसे में कनाडा की यह नई योजना भारतीय कुशल पेशेवरों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

कनाडा सरकार ने अपने बजट में 1.7 अरब डॉलर का विशेष फंड मंजूर किया है।
डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले अमेरिकी प्रशासन ने बीते दिनों H-1B वीजा की फीस बढ़ाकर एक लाख डॉलर सालाना कर दी है। इससे अमेरिका में जाकर काम करने का सपना देखने वाले कुशल तकनीकी पेशेवरों को भारी निराशा हुई। ट्रंप के इस कदम के बीच कनाडा सरकार ने मौका ढूंढा और शीर्ष अंतरराष्ट्रीय रिसर्चर्स और उच्च प्रशिक्षित तकनीकी पेशेवरों को लुभाने की खास पहल शुरू की है। इसके तहत कनाडा सरकार ने अपने बजट में 1.7 अरब डॉलर का फंड तय किया है, जो विदेशी कुशल कर्मचारियों को कनाडा में नौकरी देने के लिए रखा गया है। हालांकि, कनाडा, विदेशी छात्रों के सालाना एडमिशन में कटौती जारी रखेगा।

नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
Bihar Chunav 2025W/A चैनल को फॉलो करें — Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Get smarter responses, upload files and images

read more video and watch: http://crimeawaz.in
whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampai