
BSNL new SIM activation problem
BSNL new SIM activation problem(crime awaz india): 06 Dec 2025 सरकारी संचार कंपनी बीएसएनएल के सिम कार्ड की बिक्री पर रोक लग गई है। सॉफ्टवेयर में तकनीकी खराबी के कारण उपभोक्ताओं का डेटा अपलोड नहीं हो पा रहा है। पिछले पांच दिनों से नए सिम की बिक्री और नंबर पोर्टेबिलिटी बंद है। फ्रेंचाइजी को भी नुकसान हो रहा है अधिकारियों का कहना है कि सॉफ्टवेयर अपग्रेडेशन के कारण समस्या आई है और शनिवार तक समाधान की उम्मीद है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
