Border-2, 40 दिन आर्मी कैंप में रहकर इस एक्टर ने की असली सैनिकों जैसी शूटिंग

Muskaan gill
5 Min Read

Border 2 real army training

Border 2 real army training : क्राइम आवाज़ इंडिया 07 Jan 2026 नई दिल्ली 28 साल बाद एक बार फिर से बड़े पर्दे पर आर्मी ऑफिसर बनकर सनी देओल सभी के दिलों में देशभक्ति का जोश और आंखों को नम करने वाले हैं। इंडिया-पाकिस्तान की 1971 युद्ध पर बेस्ड इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है।

ये फिल्म 1997 में रिलीज हुई बॉर्डर का सीक्वल है। इस फिल्म के गाना और टीजर जबरदस्त है बॉर्डर 2 इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक हैं। वॉर ड्रामा फिल्म में ‘मेजर होशियार सिंह दहिया’ का किरदार अदा करने वाले अभिनेता ने फिल्म के लिए अपनी तैयारियों के बारे में बताया। एक्टर ने बताया कि किस तरह से 40 दिन के उन्होंने रियल आर्मी ऑफिसर्स के बीच शूटिंग की थी।

बॉर्डर 2 की शूटिंग झांसी से लेकर पुणे, देहरादून और अमृतसर सहित कई अलग-अलग शहरो में की गई है। हाल ही में फिल्म के लीड एक्टर ने अपना शूटिंग के समय का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि कैसे उनकी टेन बोन पर चोट लग गई थी।

Border-2 शूटिंग के वक्त एक्टर घायल

वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में मेजर होशियार सिंह दहिया का किरदार अदा कर रहे वरुण धवन ने Border 2 real army training फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर आने से पहले अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर फैंस के कई सवालों के जवाब दिए, जिसमें पाकिस्तान में फिल्म रिलीज से लेकर बॉर्डर 2 की शूटिंग का अनुभव तक शामिल क्वेश्चन थे।

Border 2 real army training-

जब एक फैन ने उनसे बॉर्डर 2 के लिए की गई तैयारियों के बारे में पूछा, तो वरुण धवन ने जवाब देते हुए कहा, “फिल्म के लिए बहुत तैयारी करनी पड़ी थी। युद्ध की शूटिंग करते समय मैं अपनी टेल बोन भी चोटिल कर बैठा था। उसके लिए मैंने बबीना में असली सैनिकों से साथ 40 दिनों तक शूटिंग की

हमारे जवान हमसे बहुत अलग जिंदगी जीते हैं

जब एक फैन ने वरुण धवन से ये पूछा कि वह अपना किरदार निभाते हुए खुद का कितना इनपुट उसमें डालते हैं? तो वरुण धवन ने जवाब देते हुए कहा, “बॉर्डर 2 में पीवीसी प्ले करते हुए मैं अपना ज्यादा कुछ नहीं दिखा सकता था, Border 2 real army training क्योंकि हमारे जवान हमसे बहुत अलग जिंदगी जीते हैं। मुझे आर्मी ऑफिसर्स की तरफ से जो भी गाइडेंस मिली, मैंने उसे उस पल में ईमानदारी से निभाने की कोशिश की

एक फैन ने वरुण धवन को दी ये सलाह

बॉर्डर 2 की रिलीज से पहले वरुण धवन ने उन फैंस को भी प्यार से जवाब दिया, जो उन्हें क्रिटिसाइज करते हैं। एक फैन ने लिखा, “भाई क्या आप अपने कमबैक को लेकर सीरियस नहीं हैं? Border 2 real army training सनी संस्कारी की तुलसी कुमार जैसी घटिया फिल्में मत कीजिए वर्सेटिलिटी के नाम पर। इसके जवाब में वरुण धवन ने कहा, “चलो फिर भी फिल्म चल गई थोड़ा। आप थिएटर में जाते रहना। बॉर्डर 2 शायद आपको हैरान कर दे, क्योंकि आपका टेस्ट अमेजिंग है

Border 2 real army training-

बॉर्डर 2 की रिलीज डेट की बात करें तो इस फिल्म में वरुण धवन के अलावा दिलजीत दोसांझ इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों, अहान शेट्टी, इंडियन नेवी ऑफिसर एम.एस, रावत और सनी देओल इंडियन आर्मी ऑफिसर फतेह सिंह कलेर का किरदार अदा कर रहे हैं।

Punjab School Holiday Update
My Report: Send Your City New

नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।

TAGGED:
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *