Border 2 ने विदेशों में मचाई धूम, कमाई के नए रिकॉर्ड के साथ धमाका

Muskaan gill
4 Min Read

Border 2 Box Office Record

Border 2 Box Office Record : नई दिल्ली 24 Jan 2026 सनी देओल-वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जहां बॉर्डर 2 की शुरुआत 32 करोड़ से हुई, वहीं दुनियाभर में फिल्म अर्धशतक बनाने से कुछ ही दूर रह गई। इस फिल्म ने शुक्रवार को पहले दिन ही ‘धुरंधर’ के लिए खतरे की घंटी बजा दी।

रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ का Border 2 Box Office Record बॉर्डर 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तो रिकॉर्ड तोड़ा ही था, लेकिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में भी वॉर ड्रामा फिल्म ने आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म को नहीं बख्शा है।

बॉर्डर 2 का ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड कलेक्शन धुरंधर से बहुत ही ज्यादा हुआ है। पहले दिन ‘बॉर्डर 2’ ने विदेशों में सफलता का परचम लहराते हुए 43.5 करोड़ रुपए की कमाई की।

Border 2 Box Office Record-

एडवांस बुकिंग में भी रही जबरदस्त कमाई

बॉर्डर 2 की एडवांस बुकिंग काफी अच्छी हुई थी।Border 2 Box Office Record इस फिल्म ने टिकट बिक्री से 12 करोड़ रुपए तक का कलेक्शन एडवांस बुकिंग में ही कर लिया था। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म ने पहले शुक्रवार को 32 करोड़ तक कमाए थे।

वर्ल्डवाइड ओपनिंग और रिकॉर्ड

सैकनलिक डॉट कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलजीत दोसांझ की वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने दुनियाभर में पहले दिन 43.5 करोड़ का कलेक्शन करके एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। इस फिल्म ने ओपनिंग कलेक्शन से ‘धुरंधर’ का पहले दिन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है, क्योंकि रणवीर सिंह की मूवी ने फर्स्ट शुक्रवार को सिर्फ 32 करोड़ रुपए दुनियाभर में कमाए थे।

Border 2 Box Office Record-

विदेशों में भी मिली शानदार शुरुआत

ओवरसीज मार्केट में बॉर्डर 2 को मिली है अच्छी शुरुआत। विदेशों में इस मूवी ने 7.5 करोड़ रुपए कमाए। हालांकि, पाकिस्तान के साथ-साथ सभी गल्फ कंट्रीज में फिल्म को बैन कर दिया गया है।

कहानी में इस बार सिर्फ वॉर नहीं, फौजियों की निजी जिंदगी भी

बॉर्डर 2 की कहानी 1971 में इंडिया और पाकिस्तान के बीच छिड़ी वॉर पर आधारित है। इस बार मेकर्स ने सिर्फ वॉर नहीं दिखाई है, बल्कि हमारे फौजियों की निजी जिंदगी के उन पहलूओं को भी दर्शाया है, जिससे हम सब पूरी तरह से वाकिफ नहीं हैं।

नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *