
BMW car catches fire Rajpura road
13 Nov 2025 (क्राइम आवाज़ इंडिया ब्यरो )
राजपुरा-पटियाला रोड पर BMW कार आग का गोला बनी, चालक ने सनरूफ तोड़कर बचाई जान
BMW car catches fire Rajpura road(crime awaz india):राजपुरा-पटियाला रोड पर बुधवार देर रात एक BMW कार अचानक आग की भेंट चढ़ गई। यह घटना गांव भद्दक के पास हुई। अंबाला के रहने वाले हरप्रीत सिंह अपनी कार में राजपुरा की ओर जा रहे थे, तभी अचानक कार के इंजन में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैल गई कि कार के दरवाजे बंद हो गए और चालक बाहर निकलने में असमर्थ हो गया।

साहस दिखाते हुए हरप्रीत सिंह ने कार के सनरूफ का शीशा तोड़कर उसमें से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। फायर ऑफिसर बलदेव राज और उनकी टीम ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
W/A चैनल को फॉलो करें — Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।

http://facebook.com/crimeawaz.in
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share