गृह मंत्रालय का पेंच: BJP और JDU एक-दूसरे को नहीं छोड़ रहे

Manu Thakur
3 Min Read

Bihar Oath Ceremony 2025

Bihar Oath Ceremony 2025(crime awaz india): 19nov2025 बिहार में शपथ ग्रहण को लेकर भी सूत्रों ने बड़ी जानकारी दी है. बीजेपी चाहती है कि इस कार्यक्रम को छोटा रखा जाए क्योंकि इसमें पीएम मोदी शामिल हो रहे हैं बिहार में सरकार गठन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. मंत्रालय के बंटवारे को लेकर पेच फंस गया है. सूत्रों की मानें तो बिहार में बीजेपी अपना गृहमंत्री बनाना चाहती है. लेकिन जेडीयू पिछली बार की तरह इस बार भी गृह मंत्रालय नहीं छोड़ना चाहती है. नीतीश कुमार शुरू से ये विभाग अपने पास रखे हुए हैं. इस पेच को सुलझाने की कोशिश जारी है |

बीजेपी ने बिहार में शपथ ग्रहण समारोह को संक्षिप्त रखने की मांग की है।

बिहार में नई सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। सूत्रों के अनुसार, बीजेपी चाहती है कि शपथ ग्रहण समारोह छोटा रखा जाए, क्योंकि इसमें पीएम नरेंद्र मोदी की उपस्थिति होगी। इसके तहत बाकी मंत्रियों को बाद में अलग से शपथ दिलाने की संभावना है। मुख्यमंत्री पद की गुप्त जानकारी अब सार्वजनिक हो गई है और नीतीश कुमार 10वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे। मंगलवार (18 नवंबर) को खुद नीतीश कुमार ने गांधी मैदान जाकर शपथ ग्रहण की तैयारियों का जायजा लिया।

शपथ ग्रहण से पहले सभी प्रमुख दल अपने विधायक दल की बैठकें करेंगे। जेडीयू के विधायक सुबह मुख्यमंत्री निवास पर जमा होंगे, जहां पारंपरिक तरीके से बैठक होगी और आवश्यक तैयारियां की जाएंगी। दूसरी ओर, बीजेपी अपने विधायकों की बैठक सुबह 10 बजे अटल सभागार में आयोजित कर रही है। इसमें पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक भी मौजूद रहेंगे, जो बैठक में चुनाव प्रक्रिया की निगरानी करेंगे।

इसके बाद दोपहर 3:30 बजे विधानसभा हॉल में एनडीए विधायक दल की संयुक्त बैठक होगी। इस बैठक में पांच प्रमुख NDA दल—जेडीयू, बीजेपी, एलजेपी, हम और RLM—अपने नेताओं के चुनाव की प्रक्रिया पूरी करेंगे। इस चुनाव के जरिए तय होगा कि कौन NDA का विधायक दल नेता बनेगा और वही बिहार का अगला मुख्यमंत्री होगा।

इस तरह, शपथ ग्रहण और उससे जुड़ी सभी तैयारियां पूरी तरह व्यवस्थित और रणनीतिक रूप से की जा रही हैं ताकि समारोह सुचारू और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो।

नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।W/A चैनल को फॉलो करें, Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और DailyHunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।

http://crimeawaz.in

http://facebook.com/crimeawaz.in

http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share

TAGGED:
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *