बिहार चुनाव लालू यादव के बेटों के लिए मुश्किलें बढ़ीं बीजेपी के डिप्टी सीएम जीत के बेहद करीब

Manu Thakur
4 Min Read

Bihar Election Results 2025

Bihar Election Results 2025(crime awaz india):पटना (बिहार), 14 नवंबर, 2025 बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के आज (शुक्रवार) आए रुझानों के मुताबिक, एनडीए (NDA) 200 सीटों के आंकड़े को पार करते हुए ऐतिहासिक जीत की तरफ बढ़ रहा है। वहीं दो बार मुख्यमंत्री रह चुके लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव अपनी-अपनी सीटों पर कड़ी टक्कर का सामना करते नजर आ रहे हैं।

तेजस्वी और तेज प्रताप दोनों इस चुनाव में पीछे चल रहे हैं

चुनाव आयोग (Election Comission) के दोपहर 1:50 बजे के रुझानों के मुताबिक, महागठबंधन (Mahagathbandhan) के मुख्यमंत्री चेहरे तेजस्वी यादव अपनी राघोपुर (Raghopur) सीट पर 3230 वोटों से पीछे चल रहे हैं। उन्हें BJP (बीजेपी) के सतीश कुमार (Satish Kumar) टक्कर दे रहे हैं।

वहीं, RJD (राजद) से निकाले जाने के बाद अपनी पार्टी ‘जनशक्ति जनता दल’ (Janshakti Janta Dal) से महुआ (Mahua) सीट पर लड़ रहे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) 26,041 वोटों के भारी अंतर से तीसरे या चौथे स्थान पर चल रहे हैं। इस सीट पर LJP (लोजपा) (रामविलास) के संजय कुमार सिंह आगे हैं।

दोनों डिप्टी सीएम जीत के बेहद करीब हैं

दूसरी ओर, BJP (बीजेपी) के दोनों उपमुख्यमंत्री (Deputy CMs) अपनी-अपनी सीटों पर बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं।

  1. सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary): तारापुर (Tarapur) सीट पर 15 राउंड की गिनती के बाद, RJD (राजद) के अरुण कुमार से 19,426 वोटों की विशाल बढ़त बनाए हुए हैं।
  2. विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha): लखीसराय (Lakhisarai) सीट पर कांग्रेस (Congress) के अमरेश कुमार से 13,350 वोटों से आगे चल रहे हैं।

NDA 200 के पार, ‘जन सुराज’ का ‘सफाया’

NDA (एनडीए) 2010 के 206 सीटों के अपने ही रिकॉर्ड को छूने की ओर बढ़ रहा है। दोपहर 2 बजे तक के रुझानों में:

  1. NDA (एनडीए): 201 सीटों पर आगे (BJP 90, JDU 82, LJP 20, HAM 5, RLM 4)
  2. महागठबंधन: 36 सीटों पर आगे (RJD 28, कांग्रेस 5, CPI-ML 2, CPI-M 1)
  3. अन्य: AIMIM (एआईएमआईएम) 5 और BSP (बसपा) 1 सीट पर।

इस चुनाव में बड़ा फेरबदल करने का दावा कर रही प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) की जन सुराज (Jan Suraaj) पार्टी, सभी सीटों पर पीछे चल रही है।

फिर से ‘सुशासन बाबू’ पर लोगों का भरोसा बढ़ा

यह चुनाव नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के दो दशकों के शासन पर एक जनमत संग्रह (referendum) था। “सुशासन बाबू” (Sushashan Babu) से लेकर “पलटू राम” (paltu ram) तक के तानों के बावजूद, PM मोदी (PM Modi) और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की जोड़ी ने मतदाताओं, खासकर ग्रामीण (rural) और महिला (woman) वोटरों पर अपनी पकड़ बनाए रखी है।

अन्य हॉट सीटें (Hot Seats)

  1. मोकामा (Mokama): JDU (जेडीयू) के बाहुबली नेता अनंत कुमार सिंह (Anant Kumar Singh), 22,988 वोटों से लगभग जीत चुके हैं।
  2. छपरा (Chhapra): BJP (बीजेपी) की छोटी कुमारी (Chhoti Kumari) 2,592 वोटों से आगे हैं।
  3. अलीनगर (Alinagar): BJP (बीजेपी) की नई स्टार मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur) 9,450 वोटों से आगे चल रही हैं।

नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
W/A चैनल को भी फ़ॉलो करें, Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

http://crimeawaz.in

http://facebook.com/crimeawaz.in

http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share

TAGGED:
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *