
Bihar 2030 job mission
Bihar 2030 job mission(crime awaz india): बिहार में नई सरकार के गठन के तुरंत बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कामकाज की रफ्तार तेज करते हुए पहली कैबिनेट बैठक में बड़े फैसले लिए। पटना में हुई इस बैठक में सरकार ने अगले पाँच वर्षों के लिए विकास का व्यापक खाका तैयार किया और कुल 10 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को स्वीकृति दी। सबसे बड़ा निर्णय रोजगार से जुड़ा है, जिसके तहत 2030 तक राज्य के एक करोड़ युवाओं को नौकरी या स्वरोजगार से जोड़ने का लक्ष्य तय किया गया है। मुख्य सचिव के अनुसार, सरकार बिहार को पूर्वी भारत का सबसे प्रभावशाली ‘टेक हब’ बनाने पर तेजी से काम शुरू कर चुकी है, जिससे राज्य में उद्योग और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
बिहार की नई पहचान: ग्लोबल जॉब हब के रूप में उभरता राज्य
कैबिनेट ने राज्य की अर्थव्यवस्था को बदलने के लिए ‘न्यू एज इकोनॉमी’ (New Age Economy) पर फोकस करने का फैसला किया है।
1. प्लान: सरकार की योजना बिहार को एक वैश्विक ‘बैक-एंड हब’ और ‘ग्लोबल वर्क प्लेस’ (Global Work Place) बनाने की है।
2. कमेटी का गठन: इस सपने को पूरा करने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च-स्तरीय कमेटी बनाई गई है, जो 6 महीने में अपनी रिपोर्ट देगी।
3. इंफ्रास्ट्रक्चर: राज्य में डिफेंस कॉरिडोर (Defense Corridor), सेमीकंडक्टर पार्क और मेगा टेक सिटी बनाने की तैयारी है।
देश के एआई मिशन को मिली बड़ी मंजूरी
युवाओं को भविष्य की तकनीकों से जोड़ने के लिए सरकार ने ‘बिहार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मिशन’ (Bihar Artificial Intelligence Mission) शुरू करने को मंजूरी दे दी है। इसका उद्देश्य राज्य को एआई (AI) सेक्टर में अग्रणी बनाना है, जिससे यहां के युवाओं के लिए नए अवसर पैदा होंगे।
25 शुगर मिलों के संचालन को मिली मंजूरी
किसानों के लिए भी सरकार ने खजाना खोल दिया है। Bihar 2030 job mission कैबिनेट ने राज्य में बंद पड़ी 9 सरकारी चीनी मिलों को दोबारा शुरू करने का बड़ा फैसला लिया है। इसके अलावा, कुल मिलाकर 25 चीनी मिलों को चालू करने की योजना को स्वीकृति मिली है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई जान मिलेगी।
सीतापुरम’ को सीतामढ़ी में मिलेगी नई पहचान
शहरी विकास के तहत सरकार ने पटना, सोनपुर और सीतामढ़ी (Sitamarhi) समेत 11 शहरों में नई टाउनशिप बसाने का निर्णय लिया है। खास बात यह है कि सीतामढ़ी में ‘सीतापुरम’ (Sitapuram) नाम से एक आधुनिक शहर बसाया जाएगा। इसका मकसद शहरों में विश्वस्तरीय सुविधाएं देना और निवेश को बढ़ावा देना है।
1 दिसंबर से शीतकालीन सत्र
इसके अलावा, कैबिनेट ने बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुलाने का फैसला किया है। यह सत्र 1 दिसंबर से 5 दिसंबर तक चलेगा, जिसके पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। सीएम नीतीश ने याद दिलाया कि पिछली सरकार ने 50 लाख रोजगार दिए थे और अब दोगुनी गति से काम होगा।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
