BCCI orders KKR to drop Bangladeshi player
BCCI orders KKR to drop Bangladeshi player : क्राइम आवाज़ इंडिया ब्यरो (नई दिल्ली) 03 जनवरी, 2026- BCCI ने शाहरुख खान की IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को निर्देश दिया है कि वे बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को टीम से हटा दें। यह कदम बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रही हिंसा के मद्देनज़र उठाया गया है। BCCI ने कहा है कि अगर फ्रेंचाइजी किसी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी को टीम में शामिल करना चाहती है, तो उसे इसकी अनुमति दी जाएगी।
बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा के बीच रहमान के IPL में खेलने का विरोध हो रहा है। वहां पिछले 14 दिन में 3 हिंदुओं की हत्या की जा चुकी है। IPL 2026 की शुरुआत 26 मार्च से होगी। जबकि लीग का फाइनल मैच 31 मई को खेला जाएगा।

नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
