BBC के दो प्रमुख अधिकारियों ने अचानक दिया इस्तीफा

Manu Thakur
3 Min Read
BBC Trump documentary

BBC Trump documentary

BBC Trump documentary(crime awaz india)लंदन/वाशिंगटन, 10 नवंबर, 2025 : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के एक भाषण को गलत तरीके से एडिट (edit) करने के आरोपों के चलते, BBC के डायरेक्टर-जनरल टिम डेवी (Tim Davie) और न्यूज प्रमुख डेबोरा टर्नेस (Deborah Turness) ने अपने पदों से इस्तीफा (resigned) दे दिया है।

बता दे कि यह पूरा विवाद 6 जनवरी 2021 को ट्रम्प द्वारा दिए गए भाषण से जुड़ा है। BBC ने उस दिन ट्रंप द्वारा दिए गए भाषण का एक संपादित (edited) संस्करण अपनी डॉक्यूमेंट्री (documentary) में दिखाया था।

आलोचकों का आरोप है कि BBC ने ट्रंप के भाषण का वह हिस्सा जानबूझकर हटा दिया था, जिसमें ट्रंप ने अपने समर्थकों से “शांतिपूर्वक प्रदर्शन (peacefully protest)” करने की अपील की थी। इस एडिटिंग (editing) से बयान का असली मतलब ही बदल गया, जिसको लेकर BBC की साख (credibility) पर गंभीर सवाल उठ रहे थे।

BBC में इस्तीफे के बाद न्यूज हेड ने लिया जिम्मेदारी का जिम्मा

लगातार बढ़ती आलोचना के बीच, BBC न्यूज की CEO डेबोरा टर्नेस ने इस्तीफा देते हुए कहा कि ट्रंप डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद अब उस स्तर पर पहुंच गया है, जहां इससे BBC की छवि  को नुकसान हो रहा है।

उन्होंने कहा, “BBC न्यूज और करेंट अफेयर्स की CEO होने के नाते, अंतिम जिम्मेदारी (final responsibility) मेरी है।”

BBC में बदलाव के बाद टिम डेवी ने अपनी गलतियां स्वीकारी

BBC के डायरेक्टर-जनरल (Director-General) टिम डेवी ने भी अपने इस्तीफे की घोषणा की। उन्होंने स्टाफ को लिखे पत्र में कहा कि 20 साल (कुछ रिपोर्टों में 5 साल) बाद BBC को अलविदा कहने का यह उनका “व्यक्तिगत फैसला” है।

डेवी ने स्वीकार किया कि BBC के कामकाज में कुछ “गलतियां” (mistakes) हुई हैं और बतौर डायरेक्टर-जनरल उनकी अंतिम जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने कहा कि आज के ध्रुवीकृत (polarized) माहौल में BBC की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन इसे हमेशा पारदर्शी (transparent) और जवाबदेह (accountable) बने रहना चाहिए।

नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग ख़बरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं, तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।
W/A चैनल को फॉलो करें, Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।

http://crimeawaz.in

http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09

http://facebook.com/crimeawaz.in

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share

TAGGED:
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *