Barnala Jail Raid
Barnala Jail Raid : बरनाला 26 जनवरी से पहले बरनाला पुलिस ने असामाजिक तत्वों और ड्रग तस्करों के खिलाफ कार्रवाई तेज करते हुए जिला जेल में दो घंटे का सघन तलाशी अभियान चलाया। एसपी अशोक कुमार शर्मा और जेल सुपरिटेंडेंट शिवराज सिंह नंदगढ़ के नेतृत्व में यह अभियान कैदियों तक ड्रग्स या मोबाइल फोन पहुंचने से रोकने के उद्देश्य से किया गया।

हालांकि, इस बार कोई बरामदगी नहीं हुई, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि भविष्य में ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे। पुलिस टीमों ने पूरे जेल परिसर और कैदियों के बैरक की तलाशी ली। एसपी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि जेल में नियमित तलाशी अभियान का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि बाहर से किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि जेल में प्रवेश न कर सके।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
