
Ballabhgarh Steel Coil Fraud Case
Ballabhgarh Steel Coil Fraud Case(crime awaz india): 20 Nov 2025 बल्लभगढ़ में स्टील क्वाइल के सौदे में 15.75 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में पिता-पुत्र गिरफ्तार हुए। आरोपियों ने शिकायतकर्ता से एचआर क्वाइल खरीदने के नाम पर पैसे लिए और माल नहीं भेजा। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपियों की कंपनी घाटे में चल रही थी और उन्होंने कर्ज से निकलने के लिए धोखाधड़ी की योजना बनाई थी। आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
यह मामला सेक्टर-8 थाने में 11 जून 2025 को दर्ज किया गया था। एनआईटी औद्योगिक क्षेत्र में लाल्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन अभय गुप्ता व निदेशक सुधीर गुप्ता का लोहा इस्पात का कारोबार है। इनकी ओर से पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, दिल्ली में नारायणा स्वदेश ग्रीन इंफ्रा लिमिटेड के निदेशक रवि गुप्ता व सलिल गुप्ता अपने साथ एसपी दास को लेकर दो अगस्त 2024 को आए थे।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
