
Baghat Urban Cooperative Bank RBI Withdrawal Limit 2025
Baghat Urban Cooperative Bank RBI Withdrawal Limit 2025(crime awaz india): 05 दिसंबर 2025 सोलन, बघाट बैंक पर आरबीआई ने आठ अक्तूबर के पत्र के माध्यम से छह महीने तक जमाकर्ताओं द्वारा दस हजार रुपए से अधिक की निकासी पर प्रतिबंध लगाया है। साथ ही बैंक के शेयरधारकों और खाताधारकों को राहत प्रदान करने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। इन कदमों का ब्यौरा सरकार ने विधानसभा में दिया है।
भाजपा विधायक रणधीर शर्मा के सवाल के जवाब में बताया गया कि बघाट अर्बन को-आपरेटिव बैंक पर लगे प्रतिबंध (एआईडी यानी ऑल इनक्लूसिव डायरेक्शन) हटाने और बैंक को एनपीए से बाहर निकालने को लेकर वसूली प्रक्रिया जारी है। सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं सोलन में एग्जीक्यूशन मामलों में वसूली प्रक्रिया चल रही है। दोषियों के खिलाफ अरेस्ट वारंट भी जारी किए जा रहे हैं।
अब तक 4.90 करोड़ रुपए की रिकवरी हो चुकी है
Baghat Urban Cooperative Bank RBI Withdrawal Limit 2025 इसमें से सरफेसी अधिनियम के तहत 2.44 करोड़ रुपए सहकारी सभाएं सोलन की तरफ से पचास लाख रुपए व बैंक के द्वारा 1.95 करोड़ रुपए वसूल किए जा चुके हैं। बैंक को कठिन परिस्थितियों से निकालने के लिए प्रबंधन ने सरकार के समक्ष 50 करोड़ की पूंजी प्रवाह यानी इक्विटी इन्फ्यूजन की मांग का आवेदन किया है।
इसके अलावा सरकारी स्तर पर सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं सोलन के कार्यालय के माध्यम से संपत्ति कुर्की के 88 मामले चल रहे हैं। इसके अलावा वाहन कुर्की के 11 आदेश जारी हुए हैं।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
