
Badrinath Winter Closing Rituals
Badrinath Winter Closing Rituals(crime awaz india): 25 नवंबर 2025: उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम के कपाट आज शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। दोपहर 2:56 बजे पूजा-अर्चना के बाद मंदिर को अगले छह महीनों के लिए बंद किया जाएगा। इस खास मौके पर मंदिर को खूबसूरती से सजाया गया है। रंग-बिरंगी लाइटें, ताजे फूल और चारों ओर का उत्सव माहौल धाम को बेहद दिव्य और मनमोहक बना रहा है।

करीब पाँच हजार श्रद्धालु इस पावन क्षण के साक्षी बनेंगे
कपाट बंद होने का यह अवसर देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु बद्रीनाथ धाम पहुंच रहे हैं। माना जा रहा है कि आज पाँच हजार से अधिक भक्त इस पावन प्रक्रिया के साक्षी बनेंगे। मंदिर में ‘पंच पूजा’ की परंपरागत प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है, जिसके तहत गणेश मंदिर, आदि केदारेश्वर और आदि गुरु शंकराचार्य गद्दी स्थल के कपाट नियमित विधि-विधान से बंद कर दिए गए हैं।
देवी लक्ष्मी को विधि-विधान से बुलावा भेजा गया
पंच पूजा के चौथे दिन रावल अमरनाथ नंबूदरी ने माता लक्ष्मी के मंदिर में विशेष पूजा कर, वैदिक मंत्रों के बीच उन्हें बद्रीनाथ के गर्भगृह में विराजने का निमंत्रण दिया और परंपरा अनुसार कढ़ाई प्रसाद अर्पित किया।
सर्दियों में क्यों बंद होते हैं कपाट?
सर्दियों के दौरान मंदिर बंद होने की एक खास वजह और परंपरा है। दरअसल, गर्मियों के छह महीनों में माता लक्ष्मी मंदिर परिसर में स्थित अपने अलग मंदिर में विराजमान कराया जाता है। आज दोपहर बाद यह प्रक्रिया पूरी होते ही धाम में शीतकालीन सन्नाटा पसर जाएगा।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
