
Azam Khan and Abdullah Azam sentenced
18 Nov 2025 (क्राइम आवाज़ इंडिया ब्यरो )
Azam Khan and Abdullah Azam sentenced(crime awaz india): 18nov2025 समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को दो पैन कार्ड मामले में अदालत ने सात-सात साल की जेल की सजा सुनाई है। फैसला सुनाए जाने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है।
मंगलवार को जेल प्रशासन ने अदालत में एक महत्वपूर्ण रिपोर्ट पेश की है, जिसमें सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दोनों को दूसरी जेल में स्थानांतरित करने का अनुरोध किया गया है। इस कदम के बाद प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं।कहा गया कि राजनीतिक कैदियों को रखने के लिए जेल में उच्च सुरक्षा व्यवस्था नहीं है। इसके बाद प्रशासनिक हलचल और बढ़ गई है। लगातार कानूनी मामलों में घिरा आजम परिवार फिर सुर्खियों में है। सजा होने के बाद अब घर में उनकी पत्नी तजीन फातिमा, बड़ा बेटा अदीब खां और बहू सिदरा अदीब ही रह गए हैं।

परिवार के अधिकांश सदस्यों के कानूनी मामलों में उलझे होने से घर का माहौल पूरी तरह बदल गया है।कभी रामपुर की राजनीति में सबसे मजबूत और प्रभावशाली माने जाने वाला यह परिवार अदालतों के फैसलों और कानूनी लड़ाइयों के साए में जी रहा है। तजीन फातिमा पर भी पुराने मामलों में सुनवाई चल रही है। उन्हें बेटे के जन्म प्रमाण पत्र के मामले में सजा हो चुकी है। उन पर कुल 32 मुकदमे दर्ज हैं।
परिवार पर लगातार बढ़ते कानूनी दबाव ने उनकी राजनीतिक स्थिति को भी कमजोर किया है। सजा मिलने के बाद आजम खां और अब्दुल्ला की पहली रात जेल में बेहद बेचैनी भरी रही। आजम खां को अब तक सात मामलों में सजा सुनाई जा चुकी है जबकि अब्दुल्ला तीन मामलों में दोषी ठहराए जा चुके हैं।दोनों के जेल जाने के बाद उनके घर के बाहर सन्नाटा पसरा हुआ है।
जहां पहले रोजाना मिलने वालों की भीड़ लगी रहती थी। अब गेट पर सन्नाटा छाया हुआ है। रामपुर की सियासत में अहम भूमिका निभाने वाले इस परिवार का भविष्य अब अदालतों में होने वाली अगली सुनवाई और फैसलों पर निर्भर है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।W/A चैनल को फॉलो करें, Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और DailyHunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।

http://facebook.com/crimeawaz.in
http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share