
Ayodhya Temple Event 2025
Ayodhya Temple Event 2025(crime awaz india): 25 नवंबर 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर ध्वज फहराने का दृश्य दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि यह क्षण उनके लिए बेहद भावुक और यादगार रहा।
पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर वीडियो साझा करते हुए कहा कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में ध्वजारोहण समारोह में शामिल होना उनके लिए बेहद भावुक करने वाला क्षण था। उन्होंने इसे भारत की सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्रीय एकता के नए अध्याय की शुरुआत बताया।
उन्होंने आगे लिखा कि राम मंदिर का यह भव्य ध्वज विकसित भारत के नए युग का प्रतीक है। यह ध्वज नीति, न्याय और सुशासन का मार्ग दिखाए, और देश की प्रगति की शक्ति बनकर सदैव फहराता रहे—इसी भावना के साथ उन्होंने भगवान श्रीराम से प्रार्थना की। जय जय सियाराम।
अयोध्या के पावन धाम में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ध्वजारोहण समारोह का हिस्सा बनना मेरे लिए अत्यंत भावविभोर करने वाला अनुभव रहा। शुभ मुहूर्त में संपन्न हुआ यह अनुष्ठान हमारे सांस्कृतिक गौरव और राष्ट्रीय एकता के नए अध्याय का उद्घोष है। राम मंदिर का गौरवशाली ध्वज, विकसित भारत के… pic.twitter.com/1uwYN2NXHW— Narendra Modi (@narendramodi) November 25, 2025
बटन दबते ही मंदिर शिखर पर 18 फीट का विशाल ध्वज फहरा उठा।
इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और संघ प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल हुए। उनकी मौजूदगी में पीएम मोदी ने बटन दबाकर 18 फीट लंबा और 9 फीट चौड़ा धर्मध्वज फहराया। जैसे ही प्रधानमंत्री मंच पर पहुंचे, पूरा परिसर ‘सियावर रामचंद्र की जय’ के जयकारों से गूंज उठा। अपने लगभग 32 मिनट के संबोधन में उन्होंने सामाजिक एकता और साझेदारी पर खास जोर दिया।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
