
Ashnoor Kaur Big Boss 19 Eviction
Ashnoor Kaur Big Boss 19 Eviction(crime awaz india): अशनूर कौर बिग बॉस 19 से एविक्ट होने के बाद घर से बाहर आते ही किया गया उनका पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों का ध्यान खींच रहा है। बिग बॉस 19 से अशनूर कौर का सफर इस वीकेंड खत्म हो गया। तान्या मित्तल पर टास्क के दौरान लकड़ी के तख्ते से वार करने के बाद वायलेंस के कारण सलमान खान ने उन्हें शो से बाहर कर दिया। फैंस के लिए उनका एविक्शन काफी चौंकाने वाला रहा। शो से बाहर आते ही अशनूर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
बिग बॉस 19 से बाहर आईं अशनूर, पहला पोस्ट बना सुर्ख़ियों का कारण
अशनूर कौर ने बिग बॉस से एविक्ट होने के बाद अपने घर की बालकनी से एक फोटो शेयर की, जिसमें उनका पालतू डॉग भी नजर आ रहा है। स्ट्राइप्ड नाइटसूट में दिख रही अशनूर ने कैप्शन लिखा— “मुश्किल तूफान के बाद का सुकून।” इस पोस्ट पर उनके को-कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज ने भी कमेंट किया, जो अब चर्चा में है।
अभिषेक बजाज का कमेंट वायरल: अशनूर की पोस्ट पर रिएक्शन बना चर्चा का मुद्दा
अशनूर कौर के इस पोस्ट पर उनके कई दोस्तों ने प्रतिक्रिया दी है। ये रिश्ता क्या कहलाता है में उनके भाई के किरदार में दिखाई दिए एक्टर रोहन मेहरा कमेंट में लिखते हैं- ‘हम सब को तुम पर गर्व है।’ नगमा मिराजकर ने भी अशनूर के पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी और हार्ट वाली इमोजी बनाई। इन सबके बीच फैंस की नजर जिसके कमेंट पर टिक गई वह कोई और नहीं अभिषेक बजाज हैं। अभिषेक ने लिखा- ‘रब राखा।’
“शो में अशनूर-अभिषेक की बॉन्डिंग रही सुर्खियों में”
बिग बॉस 19 में अशनूर कौर और अभिषेक बजाज की दोस्ती पूरे सीजन चर्चा में रही। कई लोगों को उनकी बॉन्डिंग में प्यार की झलक भी दिखी, लेकिन दोनों ने हमेशा एक-दूसरे को सिर्फ अच्छा दोस्त ही बताया। शो की शुरुआत से लेकर अभिषेक के एविक्शन तक उनकी दोस्ती बनी रही और अब घर से बाहर आने के बाद भी दोनों एक-दूसरे के पोस्ट पर रिएक्ट करते नजर आ रहे हैं।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
