Anti Vehicle Theft Staff Panchkula
क्राइम आवाज़ इंडिया ब्यरो (सुनील दत्त पिंजौर ) 28 Dec 2025 पिंजौर थाना क्षेत्र में टाइल फैक्ट्री से केबल वायर चोरी के मामले में पंचकूला पुलिस की एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टॉफ टीम ने इंचार्ज इंस्पेक्टर सुनील कुमार के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरीशुदा माल बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ए. रंगनाथन, निवासी ज़ीरकपुर (पंजाब) ने थाना पिंजौर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि दिनांक 11 दिसंबर 2025 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फैक्ट्री से केबल वायर काटकर चोरी कर ली गई।

शिकायत के आधार पर थाना पिंजौर में मुकदमा दर्ज कर धारा 305, 331(4) BNS के तहत दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी व भौतिक साक्ष्यों के आधार पर करण उर्फ जादू पुत्र रतनलाल, निवासी महादेव कॉलोनी सूरजपुर को 27 दिसंबर को अमरावती अंडर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई केबल वायर बरामद की गई है।

आरोपी को न्यायालय में पेश कर 14 दिन के ज्यूडिशियल रिमांड पर जिला कारागार भेजने की प्रार्थना की गई है। मामले की आगे की जांच जारी है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
