बड़ी ख़बर America से भारत लाया जा रहा लॉरेंस का भाईAnmol Bishnoi देखें पहली तस्वीर

Manu Thakur
3 Min Read

Anmol Bishnoi deported to India 2025

Anmol Bishnoi deported to India 2025(crime awaz india): 19 नवंबर, 2025 कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई और उनके ‘राइट हैंड’ अनमोल बिश्नोई आखिरकार भारत लौट आया है। अमेरिका से डिपोर्ट किए जाने के बाद, बुधवार को उसे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाया गया। जैसे ही वह एयरपोर्ट पर उतरा, एनआईए (NIA) की टीम ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया। अब उसे सीधे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा।

अनमोल बिश्नोई कई बड़े मामलों में मोस्ट वांटेड था। उसके खिलाफ सबसे ज्यादा चर्चित मामले हैं पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या। इसके अलावा उस पर कई अन्य गंभीर अपराधों में शामिल होने के आरोप भी हैं। अधिकारियों का कहना है कि अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी से इन मामलों की जांच में मदद मिलेगी और देश में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने में यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

अमेरिका ने किया था डिपोर्ट

अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी ने 18 नवंबर को अनमोल को भारत भेजने का फैसला किया था, क्योंकि वहां उसकी शरण की अर्जी खारिज हो गई थी। इसके बाद उसे कड़ी सुरक्षा के बीच भारत लाया गया।

मूसेवाला से लेकर सलमान खान तक हर साजिश में था हाथ

अनमोल बिश्नोई पर कई गंभीर आरोप हैं। वह मई 2022 में हुए सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता था। पंजाब पुलिस की जांच के मुताबिक, लॉरेंस ने तिहाड़ जेल से साजिश रची थी जिसे अनमोल और सचिन ने गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर अंजाम दिया था। वारदात के बाद वह फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भाग गया था।

इसके अलावा, अप्रैल 2024 में अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर हुई फायरिंग और अक्टूबर 2024 में मुंबई में हुए बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में भी अनमोल का नाम प्रमुखता से सामने आया था।

10 लाख का था इनाम

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अनमोल को अपनी ‘मोस्ट वांटेड’ लिस्ट में रखा था और उस पर 10 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था।

नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।W/A चैनल को फॉलो करें, Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और DailyHunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।

http://crimeawaz.in

http://facebook.com/crimeawaz.in

http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *