
Anil Kapoor Jackie Shroff Film
Anil Kapoor Jackie Shroff Film: अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ की इस फिल्म ने न सिर्फ बड़े पर्दे पर बल्कि फिल्मफेयर और नेशनल अवॉर्ड में भी अपना जलवा बिखेरा था. इस बेहतरीन फिल्म को अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज एक्टर ने रिजेक्ट कर दिया था
अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ बॉलीवुड की वो जोड़ी है, जिसने 80 और 90 के दशक में खूब धूम मचाई। दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया और दर्शकों का दिल जीता। इन्हीं में से एक फिल्म ने तो कमाल कर दिया—इसने 5 फिल्मफेयर और 2 नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए। दिलचस्प बात यह है कि इतनी बड़ी फिल्म को कभी अमिताभ बच्चन ने खुद ही ठुकरा दिया था।
जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर की यह फिल्म आज से 36 साल पहले रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में नाना पाटेकर ने भी अहम भूमिका निभाई थी। नेशनल अवॉर्ड और फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी खूब कमाई की और बड़ी हिट साबित हुई।
बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी
Anil Kapoor Jackie Shroff Film अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ की यह फिल्म ‘परिंदा’ है, जो 3 नवंबर 1989 को रिलीज़ हुई थी। फिल्म का निर्देशन विधु विनोद चोपड़ा ने किया था। इसमें अनिल ने करण, नाना पाटेकर ने अन्ना, और जैकी श्रॉफ ने किशन का किरदार निभाया था। जैकी वाला रोल पहले अमिताभ बच्चन को ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने यह फिल्म करने से मना कर दिया था।
बिग बी के इनकार के बाद फिल्म के लिए मेकर्स ने जैकी श्रॉफ को अप्रोच किया था. उन्होंने इसके लिए हामी भर दी थी. परिंदा में माधुरी दीक्षित, शिवकुमार सुब्रमण्यम, अनुपम खेर, सुरेश ओबेरॉय, टॉम ऑल्टर, कमल चोपड़ा और अच्युत पोद्दार जैसे कलाकारों ने भी काम किया था. डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इस पिक्चर का बजट सिर्फ 12 लाख रुपये था और इसने दुनियाभर में 9 करोड़ रुपये का कारोबार करके तहलका मचा दिया था. क्रिटिक्स ने भी इस फिल्म की जमकर तारीफ की थी
इस फिल्म को कई बड़े अवॉर्ड मिले
‘परिंदा’ को एक-दो नहीं, बल्कि पांच-पांच फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया था. ये अवॉर्ड फिल्म को बेस्ट एक्टर (जैकी श्रॉफ), बेस्ट डायरेक्टर (विधु विनोद चोपड़ा), बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (नाना पाटेकर), बेस्ट स्टोरी (विधु विनोद चोपड़ा, शिव सुब्रमण्यम) और बेस्ट एडिटिंग (रेणु सलूजा) के लिए मिले थे. वहीं नाना पाटेकर को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का और रेणु सलूजा को बेस्ट एडिटिंग का नेशनल अवॉर्ड भी दिया गया था.
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
