
Anil Joshi Political Comeback
Anil Joshi Political Comeback(crime awaz india): 9 दिसंबर, 2025 पंजाब की राजनीति में एक बार फिर बड़े फेरबदल की सुगबुगाहट तेज हो गई है। शिरोमणि अकाली दल छोड़कर कुछ साल पहले कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मंत्री अनिल जोशी अब कथित तौर पर अपनी पुरानी पार्टी में लौटने की तैयारी कर रहे हैं। यह सनसनीखेज दावा कांग्रेस की ही वरिष्ठ नेता डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने किया है।
पैसे देकर कांग्रेस में आए थे जोशी
डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने अनिल जोशी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि जोशी ने कांग्रेस में शामिल होने के लिए पैसे दिए थे। लेकिन अब पार्टी के भीतर असहमति और राजनीतिक दांव-पेच के चलते उनका मन बदल गया है और वे वापस अकाली दल में जाने के विकल्प तलाश रहे हैं।
वापसी के लिए क्या है शर्त?
सिद्धू ने बताया कि जोशी की अकाली दल के साथ बातचीत चल रही है। हालांकि, उनके मुताबिक जोशी ने वापसी के लिए एक शर्त भी रखी है। जोशी का कहना है कि वे जिस पार्टी में शामिल होंगे, उसकी शर्त यह होगी कि वह पार्टी चोरों का समर्थन न करती हो।
फिलहाल अनिल जोशी की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सिद्धू के दावे ने सियासी गलियारों में चर्चा छेड़ दी है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
