अमृतसर हाईवे पर चलती कार में अचानक लगी आग, चालक बाल-बाल बचा

Muskaan gill
2 Min Read

Amritsar Highway car fire

Amritsar Highway car fire : क्राइम आवाज़ इंडिया 16 Jan 2026-जालंधर-अमृतसर हाईवे पर शुक्रवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब चौगिट्टी बाईपास स्थित अक्षरधाम मंदिर के बाहर एक चलती कार में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज़ी से फैली कि कुछ ही पलों में कार पूरी तरह आग की चपेट में आ गई।

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। फायर ऑफिसर विशाल ने बताया कि आग की तीव्रता अधिक होने के कारण दमकल विभाग की दो गाड़ियों को मौके पर लगाया गया। Amritsar Highway car fire कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान कार पूरी तरह जलकर राख हो गई, जिसे बाद में क्रेन की सहायता से सड़क से हटाकर साइड में किया गया।

Amritsar Highway car fire –

कार चालक अश्वनी कुमार ने बताया कि वह वेलम्मा पिंड चौक की ओर से आ रहा था। जब वह अक्षरधाम मंदिर के पास पहुंचा तो अचानक कार के बोनट से धुआं निकलने लगा। उसने बोनट खोलने की कोशिश की, लेकिन बोनट नहीं खुला और देखते ही देखते कार में आग लग गई। आसपास मौजूद एक फैक्टरी के दो युवकों ने सिलेंडर की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से फैलती चली गई।

दमकल विभाग के अनुसार आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ और चालक समय रहते कार से बाहर निकल आया।

नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *