
Ambala military recruitment women candidates 2025
13 Nov 2025 (क्राइम आवाज़ इंडिया ब्यरो )
Ambala military recruitment women candidates 2025(crime awaz india):अंबाला। अंबाला छावनी में एक बार फिर अग्निवीर बनने का जोश युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। 8 नवंबर से खड़गा स्टेडियम में शुरू हुई अग्निवीर भर्ती में हरियाणा, हिमाचल और अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं।
शुरुआती दिनों में पुरुष अभ्यर्थियों की फिजिकल टेस्ट प्रक्रिया पूरी की गई, वहीं वीरवार सुबह महिला अभ्यर्थियों की बारी आई। हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की बेटियों ने मैदान में उतरते ही अपने जज़्बे और हौसले से सबका दिल जीत लिया। सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने की चाह उनके चेहरों पर साफ झलक रही थी।

यह भर्ती सेना भर्ती कार्यालय, अंबाला के माध्यम से कराई जा रही है। भर्ती स्थल पर युवाओं की भारी भीड़ और उत्साहपूर्ण माहौल से साफ झलक रहा है कि अग्निवीर योजना को लेकर युवाओं में देशभक्ति और समर्पण की भावना लगातार बढ़ रही है।
महिला अभ्यर्थियों में सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने का जज्बा साफ नजर आया। यह भर्ती सेना भर्ती कार्यालय अंबाला के माध्यम से कराई जा रही है, और युवाओं की भारी संख्या ने इस प्रक्रिया को सफल और उत्साहपूर्ण बनाया है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
W/A चैनल को फॉलो करें — Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।

http://facebook.com/crimeawaz.in
http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share