Alcohol content
Alcohol content : चंडीगढ़ क्राइम आवाज़ इंडिया Jan 20 2026- शराब सेहत के लिए हानिकारक होती है, यह बात हम सभी जानते हैं। फिर भी खुशी हो या गम, लोग अक्सर जाम उठाते नजर आते हैं। खासकर युवाओं में शराब पीने का चलन तेजी से बढ़ा है। बाजार में बीयर, व्हिस्की और वोदका जैसी कई तरह की शराब उपलब्ध हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन तीनों में सबसे ज्यादा अल्कोहल या नशा किसमें होता है? आइए, इस रिपोर्ट में इसकी पूरी जानकारी लेते हैं।

व्हिस्की का हाल
व्हिस्की को अक्सर ‘हार्ड ड्रिंक’ माना जाता है। आमतौर पर इसमें अल्कोहल की मात्रा 40% से 50% के बीच होती है। भारत में बिकने वाली ज्यादातर व्हिस्की में लगभग 42.8% अल्कोहल होती है। हालांकि, कुछ खास किस्म की ‘कास्क स्ट्रेंथ’ (Cask Strength) व्हिस्की में यह मात्रा 60% से भी अधिक हो सकती है, जो कि बहुत तेज होती है।
वोदका की असलियत
वोदका के शौकीनों को लगता है कि यह हल्की होती है, लेकिन आंकड़े कुछ और ही बताते हैं। वोदका में आमतौर पर 35% से 50% तक अल्कोहल होती है। ज्यादातर ब्रांड्स में यह मात्रा 40% के करीब होती है। कुछ रशियन या पॉलिश वोदका ब्रांड्स में यह मात्रा 95% तक भी हो सकती है, लेकिन ऐसी स्पिरिट को सीधे पीने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाता।

बीयर में कितना है नशा? बाकी दोनों के मुकाबले बीयर में अल्कोहल की मात्रा काफी कम होती है।
लाइट बीयर इसमें सिर्फ 2% से 4% अल्कोहल होती है।
स्ट्रॉन्ग बीयर इसमें 6% से 8% तक अल्कोहल होती है। हालांकि कुछ ‘क्राफ्ट बीयर’ में यह मात्रा 12% तक हो सकती है, लेकिन फिर भी यह व्हिस्की या वोदका के मुकाबले बहुत कम है।
कौन है ज्यादा खतरनाक?
अगर तुलना की जाए तो व्हिस्की और वोदका दोनों ही ‘हार्ड लिकर’ की श्रेणी में आते हैं। इनमें बीयर के मुकाबले लगभग 5 से 10 गुना ज्यादा अल्कोहल होती है। इसलिए इनका सेवन शरीर पर ज्यादा असर डालता है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
