
Aishwarya Rai praises PM Modi
Aishwarya Rai praises PM Modi(crime awaz india): 19 नवंबर, 2025 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) बुधवार को आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी पहुंचे और दिवंगत आध्यात्मिक गुरु श्री सत्य साईं बाबा की जन्म शताब्दी समारोह में हिस्सा लिया। इस भव्य अवसर पर बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) भी मौजूद थीं। मंच से उन्होंने प्रधानमंत्री की मौजूदगी की तारीफ की और जीवन में सफलता पाने के लिए अपनाए जाने वाले ‘5-D’ मंत्र का ज़िक्र किया, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया।

महासमाधि पर अर्पित हुई श्रद्धांजलि, साथ में रोड शो का आयोजन भी किया गया
पीएम मोदी ने सबसे पहले सत्य साईं बाबा के पवित्र श्राइन और महासमाधि (Mahasamadhi) पर जाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान उनके साथ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू (N. Chandrababu Naidu) और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण (Pawan Kalyan) भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री के आगमन पर वहां एक रोड शो (Road Show) भी आयोजित किया गया, जिसमें लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।
ऐश्वर्या ने पीएम मोदी का किया धन्यवाद
समारोह को संबोधित करते हुए ऐश्वर्या राय ने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी का दिल से धन्यवाद करती हैं कि वे इस खास अवसर की शोभा बढ़ा रहे हैं। उन्होंने पीएम से कहा कि आपकी मौजूदगी हमें स्वामी के उस संदेश की याद दिलाती है कि ‘सच्चा नेतृत्व सेवा है’ और ‘मनुष्य की सेवा करना ही ईश्वर की सेवा करना है’। ऐश्वर्या ने कहा कि वह पीएम के प्रभावशाली विचारों को सुनने के लिए हमेशा उत्सुक रहती हैं।
क्या है वो ‘5-D’ मंत्र?
अपने संबोधन में ऐश्वर्या राय ने भगवान श्री सत्य साईं बाबा द्वारा बताए गए ‘5-D’ (5-D) सिद्धांत का विशेष जिक्र किया। उन्होंने बताया कि ये पांच गुण जिंदगी को सार्थक, उद्देश्यपूर्ण और आध्यात्मिक रूप से मजबूत बनाते हैं।
ये पांच ‘D’ हैं
- अनुशासन (Discipline)
- समर्पण (Dedication)
- भक्ति (Devotion)
- दृढ़ संकल्प (Determination)
- विवेक (Discretion)
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।W/A चैनल को फॉलो करें, Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और DailyHunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।W/A चैनल को फॉलो करें, Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और DailyHunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।
http://facebook.com/crimeawaz.in
http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share
