
Air India Flight Emergency Landing
Air India Flight Emergency Landing(crime awaz india): 28 नवंबर, 2025 राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया बता दे कि अहमदाबाद (Ahmedabad) जा रही एअर इंडिया (Air India) की फ्लाइट को टेकऑफ (Takeoff) के तुरंत बाद इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) करनी पड़ीदरअसल विमान के कार्गो होल्ड (Cargo Hold) एरिया में धुआं होने के शक के चलते पायलट ने यह फैसला लिया। इस विमान में करीब 170 यात्री सवार थे, जिन्हें सुरक्षित उतार लिया गया है।
जांच में सामने आया कि ये सिर्फ़ ‘फॉल्स अलर्ट’ था
जानकारी के मुताबिक, यह फ्लाइट नंबर AI2939 थी जो एक एयरबस A320 (Airbus A320) एयरक्राफ्ट से ऑपरेट हो रही थी। उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद पायलट को धुएं की चेतावनी मिली, जिसके बाद स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (Standard Operating Procedure) का पालन करते हुए विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया।
हालांकि जब तकनीकी टीम ने जांच की तो वहां कोई धुआं नहीं मिला यह महज एक गलत चेतावनी यानी ‘फॉल्स अलार्म’ (False Alarm) साबित हुई।
यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से रवाना किया गया
लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित टर्मिनल में लाया गया। एयरलाइंस ने यात्रियों को हुई असुविधा को देखते हुए तुरंत दूसरे एयरक्राफ्ट (Aircraft) का इंतजाम किया और उन्हें अहमदाबाद के लिए रवाना कर दिया।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
