
Panjab University Senate Elections 2025
Panjab University Senate Elections 2025(crime awaz india): 28 नवंबर, 2025 पंजाब यूनिवर्सिटी (PU), चंडीगढ़ में लंबे समय से लटके सीनेट और सिंडिकेट चुनावों को आखिरकार हरी झंडी मिल गई है। उपराष्ट्रपति और पीयू चांसलर सी.पी. राधाकृष्णन ने आधिकारिक रूप से सीनेट चुनाव करवाने की घोषणा की इस बड़े फैसले पर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने इसे पूरे पंजाब की शानदार जीत’ करार देते हुए संघर्ष कर रहे छात्रों को बधाई दी।
यह सिर्फ एक यूनिवर्सिटी नहीं बल्कि पंजाब की शान और विरासत है
सीएम मान ने अपने ट्वीट में लिखा, “उप-राष्ट्रपति माननीय सी.पी. राधाकृष्णन जी द्वारा पंजाब यूनिवर्सिटी की सीनेट चुनावों को मंजूरी देना पूरे पंजाब की एक शानदार जीत है। यह संस्था सिर्फ एक यूनिवर्सिटी नहीं, बल्कि पंजाब की विरासत (Heritage) है।” मुख्यमंत्री ने इस फैसले को पंजाब के हकों की जीत करार दिया है।
जो हार नहीं मानते उन्हें हमारा सलाम
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में उन सभी लोगों की सराहना की जिन्होंने इस मांग को लेकर आवाज उठाई थी। उन्होंने लिखा, “यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी, शिक्षक, फैकल्टी सदस्य (Faculty Members) और हर वह पंजाबी बधाई का पात्र है, जिन्होंने भारी दबाव के बावजूद भी अपनी हिम्मत टूटने नहीं दी। उन्होंने संघर्ष जारी रखा और आखिरकार उनका संघर्ष रंग लाया।
बचाओ मोर्चा’ की कोशिशें रंग लाई
गौरतलब है कि ‘पंजाब यूनिवर्सिटी बचाओ मोर्चा’ (Panjab University Bachao Morcha) पिछले काफी समय से सीनेट और सिंडिकेट के लोकतांत्रिक ढांचे को बचाने और चुनाव करवाने के लिए संघर्ष कर रहा था। केंद्र सरकार के कुछ फैसलों को लेकर पंजाबियों में भारी रोष था, लेकिन अब चांसलर के इस ऐलान से यूनिवर्सिटी कैंपस और पंजाब भर में खुशी की लहर दौड़ गई है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
