
Jalandhar minor girl murder case
Jalandhar minor girl murder case(crime awaz india): 27 नवंबर, 2025 जालंधर (Jalandhar) में 13 वर्षीय नाबालिग लड़की की हत्या (Murder) के मामले में पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) धनप्रीत कौर (Dhanpreet Kaur) ने एक बड़ी और सख्त कार्रवाई की है। मामले की जांच में घोर लापरवाही बरतने और परिवार को गलत जानकारी देने के आरोप में एएसआई (ASI) मंगत राम को नौकरी से बर्खास्त (Dismissed) कर दिया गया है। यह कदम तब उठाया गया जब जांच में पाया गया कि एएसआई ने ड्यूटी के दौरान पीड़ित परिवार से झूठ बोला था कि कि आपकी बेटी पड़ोसियों के घर में नहीं है। पर बाद में उसी घर से उनकी बेटी का शव बरामद हुआ।
CP ने पीड़ित परिवार को न्याय मिलने का भरोसा दिलाया
घटना के चौथे दिन पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने खुद पीड़ित परिवार के घर जाकर उनसे मुलाकात की। उन्होंने परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए भरोसा दिलाया कि इस दुख की घड़ी में कमिश्नरेट पुलिस (Commissionerate Police) उनके साथ खड़ी है। सीपी ने स्पष्ट किया कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह पुलिस का अपना मुलाजिम ही क्यों न हो।
आरोपी 9 दिन के रिमांड पर
इस जघन्य अपराध के आरोपी हरमिंदर सिंह उर्फ हैप्पी (Harminder Singh @ Happy) को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है और अदालत ने उसे 9 दिन के रिमांड (Remand) पर भेज दिया है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मांग की है कि इस केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट (Fast Track Court) में की जाए ताकि दोषी को जल्द से जल्द फांसी की सजा मिल सके।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
