
Google Meet Outage 2025
Google Meet Outage 2025(crime awaz india): 26 नवंबर, 2025 : साल 2025 लगातार इंटरनेट आउटेज का साल साबित हो रहा है। बुधवार को भारत में गूगल मीट (Google Meet) अचानक ठप हो गया, जिससे वीडियो कॉल और ऑनलाइन मीटिंग्स रुक गईं। कई यूजर्स ने बताया कि वे जरूरी मीटिंग्स ज्वाइन नहीं कर पाए और कामकाज पूरी तरह प्रभावित हो गया।
Downdetector पर बढ़ी शिकायतें, Google Meet ने दिया झटका
समस्या इतनी बड़ी थी कि आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर (Downdetector) पर शिकायतों की बाढ़ आ गई। सुबह 11:49 बजे तक भारत में 981 से ज्यादा यूजर्स ने इस दिक्कत की रिपोर्ट की, जिससे साफ दिखा कि बड़ी संख्या में लोग तकनीकी रुकावट की वजह से अपना काम बीच में ही रोकने को मजबूर हो गए।
पहले भी ठप हुए थे बड़े प्लेटफॉर्म
ह पहली बार नहीं है जब इंटरनेट आउटेज ने बड़े प्लेटफॉर्म्स को प्रभावित किया हो। हाल ही में X, Canva और ChatGPT जैसी सेवाएँ भी थोड़ी देर के लिए बंद हुई थीं। इससे पहले Cloudflare में आई दिक्कत ने कई वेबसाइट्स को ठप कर दिया था। लगातार हो रही ऐसी समस्याओं ने लोगों को डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर बढ़ती निर्भरता को लेकर सोचने पर मजबूर कर दिया है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
