
Gurdaspur blast incident
Gurdaspur blast incident(crime awaz india): 26 नवंबर, 2025 : पंजाब के गुरदासपुर में मंगलवार देर शाम अचानक हुए तेज धमाके ने पूरे शहर में हड़कंप मचा दिया। थाना सिटी के पास हुई इस घटना को लेकर दो तरह की बातें सामने आईं। पुलिस का कहना है कि यह सिर्फ एक ट्रक का टायर फटने की आवाज थी, लेकिन इसी बीच एक आतंकी संगठन ने सोशल मीडिया पर इसे ग्रेनेड हमला बताया, जिससे मामला और उलझ गया। इस धमाके में रास्ते से गुजर रही एक महिला को हल्की चोटें आईं, जबकि इलाके में कुछ देर तक चिंता और अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
धमाके की गूंज: मौके पर मौजूद महिला ने सुनाया पूरा आंखों देखा हाल
जानकारी के अनुसार, यह घटना देर शाम करीब 7 बजे हुई। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि मौके पर मिट्टी का गुबार उठ गया। वहां से गुजर रही लाइब्रेरी रोड निवासी सपना शर्मा ने बताया कि उन्हें अचानक एक जोरदार आवाज सुनाई दी और शरीर पर कंकड़-पत्थर लगने जैसा महसूस हुआ। पुलिसकर्मियों ने उन्हें मदद देकर घर पहुंचाया और बताया कि पास से गुजर रहे एक ट्रक का टायर फटने से यह आवाज आई थी।
आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी ठोकी, पुलिस ने कहा—सब झूठ, सिर्फ टायर फटा था
घटना ने तब तूल पकड़ा जब ‘खालिस्तान लिबरेशन आर्मी’ ने सोशल मीडिया पर खुद को जिम्मेदार बताते हुए इसे ग्रेनेड अटैक कहा। लेकिन एसपी डीके चौधरी ने इस दावे को पूरी तरह नकारते हुए इसे अफवाह बताया। उनका कहना है कि टायर फटने की साधारण घटना को आतंकी रंग देकर भ्रम फैलाया जा रहा है, हालांकि पुलिस एहतियातन हर कोण से जांच कर रही है कि कहीं इसका किसी संगठन से वास्तविक संबंध तो नहीं।
CM के दौरे के कारण पुलिस अलर्ट
यह घटना ऐसे वक्त हुई है जब मुख्यमंत्री भगवंत मान गुरदासपुर में पनियाड़ शुगर मिल की क्षमता बढ़ाने से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होने पहुंच रहे हैं। उनके वीवीआईपी दौरे को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही सतर्क थीं। इसी कारण पुलिस अब इस पूरे मामले की हर दिशा से जांच कर रही है, ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते रोका जा सके।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
