
Gyanpur Youth Death Case 2025
Gyanpur Youth Death Case 2025(crime awaz india): 23 Nov 2025 ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के चकवा महावीर मंदिर के पास स्थित तालाब में रविवार की सुबह एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गई। शव की पहचान मवैया हरदोपट्टी गांव निवासी होमगार्ड संजय यादव के पुत्र सूर्यभान यादव के रूप में हुई। वह दो दिन से गायब चल रहा था। माैके पर कोतवाली की पुलिस भी पहुंच गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
इस मामले में पिता ने पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया हैबीते उस पर एक युवती को भगाकर ले जाने का आरोप था। युवक के पिता ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। कोतवाली क्षेत्र के मवैया हरदोपट्टी गांव निवासी होमगार्ड संजय यादव के पुत्र सूर्यभान यादव बीते दो दिन से गायब चल रहे थे।
पिता का कहना था कि उनका बेटा पुलिस की कस्टडी में था। रविवार की सुबह उसका बेल्ट मफलर और आधार कार्ड चकवा महाबीर मंदिर स्थित तालाब पर दिखाई दिया। जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजन भी सूचना मिलने पर तालाब के पास जा पहुंचे और युवक के शव की तलाश शुरू कर दी गई। घंटों मशक्कत के बाद उस शव तालाब से बरामद हुआ।
देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृत युवक किसी युवती को भगाकर ले जाने का आरोपी था। पिता ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। प्रभारी निरीक्षक अजीत श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
