
Ram Janmabhoomi event 2025(crime awaz india): ध्वजारोहण समारोह से पहले राम मंदिर में दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रहे देश-दुनिया के श्रद्धालुओं में उल्लास छाया हुआ है। रामलला और राम दरबार के दर्शन कर वह श्रद्धा और भक्ति के भाव से उल्लासित हैं। अब 25 नवंबर को राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। 25 नवंबर को होने वाले ध्वजारोहण समारोह से पहले बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामनगरी आ रहे हैं। वैसे भी 24 और 26 नवंबर को राम मंदिर में वीआईपी दर्शन बंद रहेंगे तो 25 नवंबर को मुख्य समारोह के दिन आम श्रद्धालुओं का प्रवेश भी नहीं होगा।
Ram Janmabhoomi event 2025 ऐसे में 24 नवंबर के पहले ही अयोध्या आने वालों श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है। रामलला के दर्शन कर बाहर निकल रहे श्रद्धालु आस्था से सराबोर हैं। उन्हें 25 नवंबर के बाद समूचे राम जन्मभूमि परिसर के आम श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने का इंतजार भी है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
