
Amritpal Singh High Court hearing
Amritpal Singh High Court hearing(crime awaz india): 21 नवंबर, 2025: खडूर साहिब (Khadoor Sahib) से सांसद और ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की पैरोल याचिका पर आज शुक्रवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab and Haryana High Court) में अहम सुनवाई हुई।
सुनवाई के दौरान अदालत ने पंजाब सरकार को निर्देश दिया है कि वह अमृतपाल की मांग पर विचार करे और एक सप्ताह के भीतर इस पर उचित आदेश जारी करे।
अमृतपाल सिंह ने संसद सत्र में शामिल होने की मांग की है।
असम (Assam) की डिब्रूगढ़ जेल (Dibrugarh Jail) में बंद अमृतपाल सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर जल्द सुनवाई की अपील की थी। उनकी मांग है कि उन्हें 1 दिसंबर से 19 दिसंबर तक चलने वाले संसद के शीतकालीन सत्र में भाग लेने की इजाजत दी जाए। उनके वकील ने कोर्ट में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) की धारा 15 का हवाला दिया, जो असाधारण परिस्थितियों में पैरोल की अनुमति देती है। अब देखना होगा कि पंजाब सरकार अदालत के इस निर्देश के बाद क्या फैसला लेती है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
